मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज राज्यव्यापी शोक, गुजरात सरकार ने जारी किया नोटिस
गुजरात में मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वालों को दो नवंबर श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यव्यापी शोक की सूचना जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाने का फैसले का ऐलान किया था।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
अहमदाबाद : मोरबी पुल हादसे (Gujarat bridge accident) के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुजरात में राज्यव्यापी शोक (statewide mourning) की सूचना जारी की गई है। गुजरात सरकार ने मोरबी पुल गिरने के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक तय किया था। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में लिया गया, जिसमें रविवार शाम को माच्छु नदी पर बना पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाने का फैसला किया है। राज्य में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने जताया शोक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति सोमवार को गहरी संवेदना जताई। बाइडन ने एक बयान में कहा कि हमारी संवेदनाएं भारत के साथ हैं। मैं और जिल गुजरात के लोगों के शोक में उनके साथ हैं और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने पुल टूटने के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार हैं। हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंध हैं। इस कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। हैरिस ने एक ट्वीट में कहा कि हम गुजरात में एक पुल गिरने के कारण अपने प्रियजनों को खोने का शोक मना रहे भारतीयों के साथ खड़े हैं। हमारी संवदेनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और जिन्हें हादसे ने प्रभावित किया। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि मोरबी में हुए पुल हादसे से अमेरिका बहुत दुखी है।
चीन से राष्ट्रपति जिनपिंग ने भेजा शोक संदेश
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि यह समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति चिनफिंग ने अपने संदेश में हादसे पर स्तब्धता जताई है।
एजेंसी के मुताबिक, चीन की सरकार और जनता की ओर से चिनफिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इसी दिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा। चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है। वांग ने हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।
कांग्रेस (अमेरिकी संसद) सदस्य ग्रेस मेंग ने कहा कि वह मोरबी पुल हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हैं। मेंग ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि मारे गए लोगों में कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं। भारत अमेरिका का प्रिय मित्र और सहयोगी है और हम त्रासदी एवं दुख के इस समय में उसके लोगों के साथ खड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited