Trimbakeshwar Mandir में हरी चादर ले जबरन घुसे युवक, VIDEO के बाद चार गिरफ्तार; भड़का हिंदू-संत समाज

Trimbakeshwar Temple Case: यह मंदिर भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। महाराष्ट्र के नासिक में यह पवित्र धाम गोदावरी नदी के किनारे बना है। यह प्राचीन मंदिर काले पत्‍थरों से बना हुआ है।

Trimbakeshwar Temple Case: त्र्यंबकेश्वर मंदिर में हरे रंग की चादर लेकर जबरन घुसने के मामले में पांच लोग अरेस्ट कर लिए गए हैं। मंगलवार (16 मई, 2023) को सूबे के डिप्टी-सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस केस में कड़ा एक्शन लिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं।
फडणवीस के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक का एक अधिकारी एसआईटी का प्रमुख होगा। बयान में कहा गया, "एसआईटी न केवल इस घटना की जांच करेगी, बल्कि इसी तरह की एक अन्य घटना की भी जांच करेगी जो पिछले साल उसी मंदिर में हुई थी।"
दरअसल, यह पूरा वाकया 13 मई, 2023 का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वायरल वीडियो में दो लोग सिर पर टोकरी में चादर लेकर मंदिर परिसर के बाहर नजर आए थे। वे इसके बाद आगे बढ़े और मंदिर के गेट से अंदर की ओर प्रवेश करने लगे थे।
End Of Feed