कौन हैं TMC विधायक डॉ सुदीप्तो रॉय? आरजी कर घोटाले के सिलसिले में जिनके घर पर CBI ने मारा छापा

CBI Raid: कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय के आवास पर छापेमारी की। यह छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई जब ईडी अधिकारियों की तीन टीमें इसी सिलसिले में शहर और उसके बाहरी इलाकों में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रहे हैं।

सुदीप्तो रॉय। (फोटो साभार- https://x.com/drsudiptoroymla)

मुख्य बातें
  • सुदीप्तो रॉय के आवास पर अब CBI की छापेमारी।
  • ED ने भी तीन ठिकानों पर मारा छापा।
  • बंगाल चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष हैं सुदीप्तो रॉय।
CBI Raid: कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम गुरुवार को हुगली जिले के सेरामपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय के घर पर पहुंची।
उत्तर कोलकाता के सिंथी क्रॉसिंग स्थित उनके आवास के अलावा सीबीआई अधिकारी पास ही में स्थित उनके निजी नर्सिंग होम में भी छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

कौन हैं डॉ सुदीप्तो रॉय?

चार बार पार्टी विधायक रहे रॉय आर.जी. कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर हैं और पश्चिम बंगाल चिकित्सा भर्ती बोर्ड के सदस्य हैं। वह पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
End Of Feed