Tripura Election: चुनावी समर में बोले यूपी सीएम योगी-'कम्युनिस्टों के साथ मिलकर सुरक्षा में सेंध लगाने आई है कांग्रेस'

CM Yogi in Tripura: त्रिपुरा विधानसभा चुनावी समर में उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उन्होंने मंगलवार को दो विजय संकल्प रैली व एक रोड शो कर दोबारा कमल खिलाने का आह्वान किया और कांग्रेस पार्टी पर वार किए, कहा कि 'कांग्रेस कम्युनिस्टों के साथ मिलकर सुरक्षा में सेंध लगाने आई है'

योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के कार्य गिनाए और कांग्रेस के घोटाले

Tripura assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा के चुनावी समर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गए। उन्होंने यहां दो विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली (बागबासा, कल्याणपुर-प्रमोदनगर ) व एक विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर विकास कार्यों के बलबूते दूसरी बार त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाने की अपील की तो कुशासन व घोटाले गिनाकर कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर हमलावर रहे। बोले-कांग्रेस का इतिहास देश को ठगने का रहा है। दोनों पार्टियां आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने आई हैं। अन्य राज्यों की भांति यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ को यहां की जनता ने भी सिरमौर बनाकर रखा।

संबंधित खबरें

योगी जी आयो रे-योगी जी आयो रे, सबका साथ और सबका विकास आदि के गीतों पर बागबासा में आमजन ने गोरक्षपीठाधीश्वर का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। बागबासा में सीएम योगी के साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

डबल इंजन की सरकार ने त्रिपुरा को दिलाई अलग पहचान

संबंधित खबरें
End Of Feed