Tripura Assembly Election 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, फिर खिलेगा कमल या मुरझाएगा?

Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान हो रहा है। मुख्य मुकाबला बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन और माकपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज

Tripura Assembly Election 2023 : त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा कि त्रिपुरा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाएं। वो विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। वहीं सीएम माणिक साहा ने कहा कि एक बार फिर राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी किरण कुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 4 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने 1,100 मतदान केंद्रो को संवेदनशील और 28 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

भारी सुरक्षा बल तैनात

सीईओ ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एहतियाती उपायों के तहत राज्य भर में पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और यह 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगी। उपद्रवियों को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन में टक्कर

End Of Feed