Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला, ये हैं हॉट सीट्स; जानें- किस सीट से कौन ठोक रहा ताल
Tripura Assembly Elections 2023: सूबे के इन चुनावों में कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिलाएं भी हैं। राज्य में इस बार 83 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।
वैसे, बीजेपी इंडीजीनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ लड़ रही है। बीजेपी ने 55 विस क्षेत्रों में अपने कैंडिडेट्स (12 महिलाएं भी) उतारे, जबकि आईपीएफटी छह सीटों पर लड़ रही है। वहीं, लेफ्ट फ्रंट 47 सीट पर लड़ रहा है और कांग्रेस 13 सीटों पर ताल ठोंक रही है, जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, 58 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जो स्वतंत्र तौर पर चुनावी मैदान में कूदे हैं।
आइए, एक नजर में जान लेते हैं कि कौन-कौन सी हॉट सीट्स हैं Town Borodowali: मुख्यमंत्री मानिक साहा के खिलाफ कांग्रेस ने आशीष कुमार साहा को उतारा है।
Charilam: डिप्टी-सीएम जिष्णु देव वर्मा इस सीट से सियासी ताल ठोक रहे हैं।
Banamalipur: त्रिपुरा बीजेपी चीफ राजीव भट्टाचार्जी यहां से लड़ रहे हैं।
Sabroom: सूबे में सीपीआई(एम) के महासचिव जितेंद्र चौधरी इस सीट से मैदान में हैं।
Dhanpur: केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को बीजेपी ने इस सीट से टिकट दिया है।
Agartala: इस सीट से बीजेपी की Papiya Dutta का सामना कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन से होगा।
सूबे के इन चुनावों में कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिलाएं भी हैं। राज्य में इस बार 83 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited