Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला, ये हैं हॉट सीट्स; जानें- किस सीट से कौन ठोक रहा ताल

Tripura Assembly Elections 2023: सूबे के इन चुनावों में कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिलाएं भी हैं। राज्य में इस बार 83 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।

Tripura Assembly Elections 2023: नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा में इस बार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। असल लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी), लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन व तिपरा मोठ (Tipra Motha) में है। चूंकि, इस इस बार सूबे की सियासी जंग में दो नए प्रतिद्वंदी - Tipra Motha और Trinamool Congress (टीएमसी) - भी हैं। ऐसे में चुनावी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये भी विभिन्न सीट्स पर यह कड़ी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

वैसे, बीजेपी इंडीजीनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ लड़ रही है। बीजेपी ने 55 विस क्षेत्रों में अपने कैंडिडेट्स (12 महिलाएं भी) उतारे, जबकि आईपीएफटी छह सीटों पर लड़ रही है। वहीं, लेफ्ट फ्रंट 47 सीट पर लड़ रहा है और कांग्रेस 13 सीटों पर ताल ठोंक रही है, जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, 58 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जो स्वतंत्र तौर पर चुनावी मैदान में कूदे हैं।

आइए, एक नजर में जान लेते हैं कि कौन-कौन सी हॉट सीट्स हैं Town Borodowali: मुख्यमंत्री मानिक साहा के खिलाफ कांग्रेस ने आशीष कुमार साहा को उतारा है।

End Of Feed