Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला, ये हैं हॉट सीट्स; जानें- किस सीट से कौन ठोक रहा ताल
Tripura Assembly Elections 2023: सूबे के इन चुनावों में कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिलाएं भी हैं। राज्य में इस बार 83 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।
Tripura Assembly Elections 2023: नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा में इस बार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। असल लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी), लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन व तिपरा मोठ (Tipra Motha) में है। चूंकि, इस इस बार सूबे की सियासी जंग में दो नए प्रतिद्वंदी - Tipra Motha और Trinamool Congress (टीएमसी) - भी हैं। ऐसे में चुनावी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये भी विभिन्न सीट्स पर यह कड़ी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
वैसे, बीजेपी इंडीजीनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ लड़ रही है। बीजेपी ने 55 विस क्षेत्रों में अपने कैंडिडेट्स (12 महिलाएं भी) उतारे, जबकि आईपीएफटी छह सीटों पर लड़ रही है। वहीं, लेफ्ट फ्रंट 47 सीट पर लड़ रहा है और कांग्रेस 13 सीटों पर ताल ठोंक रही है, जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, 58 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जो स्वतंत्र तौर पर चुनावी मैदान में कूदे हैं।
आइए, एक नजर में जान लेते हैं कि कौन-कौन सी हॉट सीट्स हैं Town Borodowali: मुख्यमंत्री मानिक साहा के खिलाफ कांग्रेस ने आशीष कुमार साहा को उतारा है।
Charilam: डिप्टी-सीएम जिष्णु देव वर्मा इस सीट से सियासी ताल ठोक रहे हैं।
Banamalipur: त्रिपुरा बीजेपी चीफ राजीव भट्टाचार्जी यहां से लड़ रहे हैं।
Sabroom: सूबे में सीपीआई(एम) के महासचिव जितेंद्र चौधरी इस सीट से मैदान में हैं।
Dhanpur: केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को बीजेपी ने इस सीट से टिकट दिया है।
Agartala: इस सीट से बीजेपी की Papiya Dutta का सामना कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन से होगा।
सूबे के इन चुनावों में कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिलाएं भी हैं। राज्य में इस बार 83 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited