क्या पंजाब में बिखर जाएगी मान सरकार? कांग्रेस के इस संकेत के बाद AAP में बढ़ी बेचैनी

AAP Government In Punjab : बाजवा का कहना है कि AAP के 32 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं और कुछ अन्य विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हो सकते हैं। कांग्रेस नेता ने राज्य में मान सरकार के गिरने का संकेत दिया है। बाजवा के इस दावे के बाद AAP में बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि, उसने कांग्रेस नेता के दावे को मनगढ़त बताया है।

Pratap Singh Bajwa

पंजाब में नेता प्रतिपक्ष हैं प्रताप सिंह बाजवा।

AAP Government In Punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल पंजाब में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ा दावा किया है। बाजवा का कहना है कि AAP के 32 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं और कुछ अन्य विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हो सकते हैं। कांग्रेस नेता ने राज्य में मान सरकार के गिरने का संकेत दिया है। बाजवा के इस दावे के बाद AAP में बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि, उसने कांग्रेस नेता के दावे को मनगढ़त बताया है। बाजवा ने कहा कि पंजाब में सरकार गिराने के लिए कांग्रेस कोई काम नहीं करेगी। यह काम भाजपा करेगी।

हमारे संपर्क में मंत्री और बड़े नेता भी-बाजवा

मीडिया से बातचीत में बाजवा ने कहा, 'हमारे संपर्क में केवल विधायक ही नहीं, मंत्री और AAP के बड़े नेता भी संपर्क में हैं लेकिन हमने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में कांग्रेस मान सरकार को अस्थिर नहीं करेगी। यह भाजपा है जो सरकारें गिराती है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि मान सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करे। वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी तो लोग यह देख पाएंगे कि उन्होंने जिसे वोट दिया, उसने क्या काम किया।

'हमारी मंशा प्रदेश सरकार को गिराने का नहींं'उन्होंने दावा किया, ‘जैसे ही (अरविंद) केजरीवाल उन्हें हटाने का फैसला करेंगे, वह (मान) अपना सामान उठा कर उनके साथ (भाजपा) चले जायेंगे।’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि उन्होंने अपने 45 वर्ष के राजनीतिक अनुभव में, उन्होंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही कहा था कि कांग्रेस की मंशा प्रदेश सरकार को गिराने का नहीं है।’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘मैं यह एक बार फिर से बोल रहा हूं, 32 विधायक मेरे संपर्क में हैं। न केवल विधायक बल्कि मंत्री भी मेरे संपर्क में हैं । अमन अरोड़ा को भी इसकी जानकारी है।’

मान का यह आखिरी कार्यकाल है-बाजवा

बाजवा ने कहा, ‘वे सभी जानते हैं कि यह उनका आखिरी कार्यकाल है। टिकट पाने के लिये वे दूसरे दलों की ओर देख रहे हैं । मैं उनके (32 विधायकों) साथ संपर्क में हूं। हम देखेंगे कि किसे लाया जाना है, किसके चुनाव जीतने की संभावना है और किसके जीतने की संभावना नहीं है। यह उचित समय पर होगा।’ मान पर बरसते हुए, कादियां के विधायक ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन ही सदन से ‘अनुपस्थित’ रहे । विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार को यहां शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें- 'वे लोग चित्र तो लगाते रहे लेकिन चरित्र नहीं था उनमें...' मनोज तिवारी ने AAP पर साधा निशाना

'विपक्ष का नेता जल्दी ही भाजपा में शामिल होंगे'

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बाजवा पर हमला करते हुए पलटवार किया कि विपक्ष का नेता जल्दी ही भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बाजवा जी का भाजपा में शामिल होना लगभग निश्चित है। उन्होंने भाजपा के साथ अपनी अग्रिम बुकिंग कर ली है।’ अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बाजवा से यह पूछना चाहिए कि वह कुछ दिन पहले बेंगलुरु में क्या कर रहे थे और भाजपा के किन वरिष्ठ नेता से उन्होंने मुलाकात की थी।

कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा-चीमा

बाजवा के इस दावे पर AAP के हरपाल सिंह चीमा ने पलटवार किया है। चीमा ने कहा, 'प्रताप सिंह बाजवा निम्न स्तर की राजनीति इसलिए करते हैं क्योंकि वह खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए सबसे पहले वह अपने भाई (फतेहजंग सिंह बाजवा) को भारतीय जनता पार्टी में भेजते हैं। उन्हें सत्ता की भूख है। हम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आप के साथ मजबूती से खड़े हैं। कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा। प्रताप सिंह बाजवा झूठ फैलाने में माहिर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited