होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कंटेनर से भेजा जा रहा था RBI का Rs 1070 करोड़, बीच रास्ते में खराब हुआ ट्रक, बुलानी पड़ी पुलिस

Villupuram News: कैश ले जा रहे इन दोनों कंटेनरों के साथ 17 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था लेकिन ट्रक के खराब होने पर सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस को भी बुलाना पड़ा। रिपोर्टों के मुताबिक ट्रक के रास्ते में रुकने की जानकारी होने पर क्रोमपेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

RBI CashRBI CashRBI Cash

आरबीआई का कैश ले जा रहा ट्रक खराब हुआ।- सांकेतिक तस्वीर

Villupuram : तमिलनाडु के विल्लुपुरम में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कैश ले जा रहे दो कंटेनर ट्रकों में से एक ट्रक बीच रास्ते में खराब हो गया। इसकी वजह से उन्हें बीच रास्ते में रोकना पड़ा। इन दोनों ट्रकों में 1070 करोड़ रुपए ले जाए जा रहे थे। एक ट्रक में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें चेन्नई के तम्बारम में रुकना पड़ा।

कंटेनरों के साथ लगाए गए थे 17 पुलिसकर्मी

कैश ले जा रहे इन दोनों कंटेनरों के साथ 17 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था लेकिन ट्रक के खराब होने पर सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस को भी बुलाना पड़ा। रिपोर्टों के मुताबिक ट्रक के रास्ते में रुकने की जानकारी होने पर क्रोमपेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, नकदी की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए मौके पर और पुलिस बुलानी पड़ी।

बैंकों को कैश पहुंचाने जा रहे थे ट्रक

कैश से लदी दोनों वाहनों को चेन्नई के आरबीआई स्थित कार्यालय से रवाना किया गया था। ये कंटेनर विल्लुपुरम जिले में बैंकों को कैश पहुंचाने जा रहे थे। ट्रक के खराब हो जाने पर सुरक्षा वजहों को देखते हुए उसे तम्बारम स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर तम्बारम के असिस्टेंट कमिश्नर श्रीनिवासन एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रक को सिद्धा इंस्टीट्यूट ले जाया गया।

End Of Feed