हिमाचल में भारी बर्फबारी के बीच ध्यान में लीन योगी का सच आया सामने, लोग हुए हैरान
बंजार निवासी सत्येन्द्र नाथ करीब 22 वर्षों से कौलान्तक पीठ आश्रम में योगाभ्यास कर रहे हैं। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ है।
बर्फबारी के बीच योगी ध्यान में लीन
Yogi Meditating in Mountains: हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके पहाड़ों में गहरे ध्यान में डूबे एक योगी के वायरल वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट का ध्यान खींचा है। इस महीने की शुरुआत में सामने आए इस वीडियो में एक योगी को दिखाया गया है, जिनकी पहचान सत्येन्द्र नाथ के रूप में हुई है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तर्क दिया कि वीडियो AI-जनरेटेड है। बताया जा रहा है कि यह दृश्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सेराज घाटी का है।
सत्येन्द्र नाथ 22 वर्षों से कर रहे योगाभ्यास
बंजार निवासी सत्येन्द्र नाथ करीब 22 वर्षों से कौलान्तक पीठ आश्रम में योगाभ्यास कर रहे हैं। अपने अनुयायियों के बीच ईशपुत्र के नाम से पहचाने जाने वाले सत्येन्द्र नाथ के गुरु ईशनाथ, हिमालयी योग परंपरा के अनुयायी थे। ईशपुत्र कौलांतक पीठ प्रमुख हैं, जो योग और दिव्य प्रथाओं की पीठ है। ईशपुत्र के भक्त आठ से अधिक देशों में फैले हुए हैं, जो योग और भक्ति प्रथाओं को बढ़ावा देते हैं।
ईशपुत्र की योग प्रथाओं की झलक
सामने आया वीडियो कई लोगों के लिए हैरतभरा रहा। ईशपुत्र की योग प्रथाओं की एक झलक है, जो बचपन से ही योग के लिए समर्पित हैं। बर्फबारी के बीच योग का अभ्यास करने की कला के लिए कठोर प्रशिक्षण की जरूरत होती है, और ईशपुत्र चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में ध्यान का एक अनूठा रूप प्रदर्शित करता है। यह वीडियो इस साल फरवरी के पहले सप्ताह में ईशपुत्र के शिष्य राहुल द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जो अक्सर भविष्य की पीढ़ियों को शिक्षित करने के लिए सत्येन्द्र नाथ की योग प्रथाओं और ध्यान के दृश्यों को कैद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited