स्वाति मालीवाल का सच- AAP का ट्वीट, क्या केजरीवाल ने छोड़ दिया अपनी ही सांसद का साथ?
Swati Maliwal Assault video: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर स्वाति मालीवाल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
स्वाति मालीवाल के खिलाफ हुई आप
Swati Maliwal Assault video: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में अब एक नया मोड़ आता दिख रहा है। अभी तक जो आम आदमी पार्टी मालीवाल के साथ खड़ी दिख रही थी, अब वो मालीवाल के खिलाफ खड़ी दिख रही है। अब सवाल ये है कि अभी तक इस मामले पर चुप रहने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जिनके घर पर यह घटना घटी है, क्या अब वो स्वाति मालीवाल के खिलाफ हो चुके हैं?
ये भी पढ़ें- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा- मारपीट मामले में जब सामने आया वीडियो तो बोलीं स्वाति मालीवाल, जानिए पूरी सच्चाई
आप का स्वाति मालीवाल के खिलाफ ट्वीट
दरअसल आज स्वाति मालीवाल मारपीट मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर स्वाति मालीवाल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब इसी वीडियो को शेयर कर आप ने ट्वीट किया है- "स्वाति मालीवाल का सच।"
वीडियो में क्या है?
मालीवाल 52 सेकंड के वीडियो में मुख्यमंत्री के आवास में सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं। कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया है और वह पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी। वह वीडियो में कह रही हैं कि आज मैं इन लोगों को सबको बताउंगी। मुझे डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) से बात करने दो। वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देती सुनाई दे रही हैं कि यदि वह उन्हें छूता है तो वह उसे भी नौकरी से निकलवा देंगी।
क्या है स्वाति मालीवाल का पूरा मामला
उधर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुए कथित हमले के मामले में शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने अपने कक्ष में मालीवाल का बयान दर्ज किया। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत, एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास बयान या कबूलनामे को रिकॉर्ड करने का अधिकार है। मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात आईपीसी की धारा 323, 354, 506, और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके बाद, एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी हुई। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव विभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उसके पेट पर मुक्के भी मारे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited