होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई बात? जानें सबकुछ

तुलसी गबार्ड और राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा संबंधों के विस्तार पर जोर दिया। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी डीएनआई तुलसी गबार्ड की बैठक के दौरान भारत ने अमेरिका में खालिस्तानी संगठन एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया।

Tulsi Gabbard meeting with Rajnath SinghTulsi Gabbard meeting with Rajnath SinghTulsi Gabbard meeting with Rajnath Singh

तुलसी गबार्ड और राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

Tulsi Gabbard and Rajnath Singh Discussed Many Issues: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार को कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें विशेष रूप से रक्षा और सूचना साझा करने के क्षेत्रों में भारत एवं अमेरिका के बीच सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

तुलसी गबार्ड और राजनाथ सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की

गबार्ड भारत की ढाई दिन की यात्रा पर रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी आईं। यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। राजनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख से मिलकर ‘‘खुशी’’ हुई और उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमने भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करने के उद्देश्य से रक्षा और सूचना साझा करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।’’

End Of Feed