Turkey में 'तबाही' के बाद जज्बाती हुए PM मोदी, याद आया भुज हादसा; जानें- आपदा के वक्त क्यों कहते हैं कि न यूज करें फोन

दरअसल, तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण मंगलवार (सात फरवरी, 2023) दोपहर तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (एपी/आईएएनएस)

तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद मची तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को वह इस मसले पर जज्बाती हो गए और उन्हें साल 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद के भयावह हालात की याद आ गई। सुबह बीजेपी की संसदीय बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि वह समझ सकते हैं कि तुर्की फिलहाल इस समय किस स्थिति से जूझ रहा है।

संबंधित खबरें

दरअसल, साल 2001 में गुजरात के कच्छ जिला में भुज में भूकंप के भीषण झटके आए थे, जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी और लगभग डेढ़ लाख लोग जख्मी हुए थे। हजारों लोग उस भूकंप की घटना के चलते बेघर हो गए थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed