जिस शख्स ने तुर्की में भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी, उसी ने भारत के लिए भी डरावनी चेतावनी जारी की है

डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स ( Frank Hoogerbeets) ने भविष्यवाणी की थी कि तुर्की में 7.5-तीव्रता से अधिक का भूकंप आएगा। उनकी भविष्यवाणी तीन दिन बाद सोमवार को तब सच हो गई, जब सच में तुर्की और सीरिया में भूकंप आ गया। वो भी 7 से ज्यादा तीव्रता की। अब उन्होंने भारत को लेकर चेतावनी जारी है।

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई तबाही के बाद अब भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में अफगानिस्‍तान में बड़ा भूकंप आएगा और इसकी चपेट में भारत और पाकिस्‍तान के कुछ हिस्‍से भी आएंगे। खास बात तो यह है कि यह भविष्यवाणी उसी शख्स ने की है जिनके बारे में दावा है कि उन्होंने तुर्की, सीरिया के भूकंप की सटीक भविष्यवाणी की थी।

संबंधित खबरें

जिस शख्स ने तुर्की और सीरिया में भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी, उसी शख्स ने अब भारत को लेकर भी बड़ी चेतावनी जारी की है। डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स ( Frank Hoogerbeets) ने भविष्यवाणी की है कि भारत में भी भूकंप आ सकता है।

संबंधित खबरें

डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स ने कहा है कि आने वाले दिनों में एशिया के अलग-अलग हिस्सों में जलजला आ सकता है। जमीन के अंदर होने वाली ये हलचल अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत और चीन को प्रभावित कर सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed