अब PFI पर 'Twitter स्ट्राइक', आधिकारिक ट्विटर हैंडल किया गया बंद

Twitter Ban PFI: ट्विटर ने पीएफआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को हटा दिया है। यह कदम तब उठाया है जब केंद्र सरकार ने पीएफआई को पांच साल के लिए बैन कर दिया है।

मुख्य बातें
  • PFI पर बैन के बाद ट्विटर इंडिया का एक्शन
  • आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'PFIOfficial' बंद
  • PFI चीफ ओमा सलाम का अकाउंट भी सस्पेंड


PFI Ban News: केंद्र सरकार के एक्शन के बाद अब सोशल नोटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने भी पीएफआई के अकाउंट को हटा दिया है। PFI चीफ ओमा सलाम का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है। केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके आठ सहयोगियों की वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media) को ब्लॉक करने का आदेश दिया, ताकि उनकी गतिविधियों का प्रचार करने से रोका जा सके। केंद्र सरकार ने बुधवार को ही इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी समूहों से ‘‘संबंध’’ रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

संबंधित खबरें

आठ सहयोगी संगठन भी बैनकेंद्र सरकार की राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार PFI के आठ सहयोगी संगठनों- रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल के नाम भी यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किए गए संगठनों की सूची में शामिल हैं।

संबंधित खबरें
Poll

क्या पीएफआई को बैन करने के फैसले से सहमत हैं आप?

संबंधित खबरें
End Of Feed