Nehru को लेकर ट्विटर पर छिड़ा घमासान! BJP का Congress को तगड़ा जवाब, बताया- 'नेहरू का सच'

कांग्रेस समेत विपक्ष की 20 पार्टियों की विरोध के बीच पीएम मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया।

रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ और विपक्ष इस मामले से दूरी बनाए रखा। राष्ट्रपति से उद्घाटन न कराने के कारण विपक्ष ने इस समारोह का बहिष्कार किया था। मोदी सरकार और विपक्ष की ये लड़ाई सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक देखने को मिली। कांग्रेस के एक ट्वीट को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दोनों पार्टियों के बीच देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर ऐसी जंग छिड़ी है कि वार-पलटवार जारी है।

कांग्रेस का ट्वीट

दरअसल इस उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसमें पीएम मोदी और पंडित नेहरू को दिखाया गया था। पीएम मोदी को पंडित नेहरू के पैरों के पास दिखाया गया था। इस फोटो के साथ कांग्रेस ने लिखा- 'कितनी भी कोशिश कर लो।"

End Of Feed