USA के बराबर हो जाएगा हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर- गडकरी का दावा, लोग सोशल मीडिया पर यूं दिखाने लगे आईना

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री के दावे पर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर @Zimbabar_56 के हैंडल से कहा गया कि आप हाईवे का नाम बदलकर "फ्री-वे" कर देंगे क्या?

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

केंद्रीय सड़क और परविहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2024 के अंत से पहले भारत की सड़कों की इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के मानकों के बराबर का हो जाएगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को 95वें फिक्की एनुअल कन्वेंशन के दौरान कही। मंत्री के मुताबिक, हम देश में विश्व स्तर के मानकों का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं।

गडकरी के इस दावे से जुड़ी खबर जब समाचार एजेंसी एएनआई ने टि्वटर पर साझा की तो वहां सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट करने लगे। ढेर सारे लोगों ने उन्हें इस दौरान हिंदुस्तानी सड़कों की जमीनी हकीकत से तस्वीरों और हाल बताकर रू-ब-रू कराया। @KhetamParag की ओर से लिखा गया- हमें अमेरिका के मानक की जरूरत नहीं है। मुंबई-गोवा रोड (खासकर पनवेल से मनगांव तक) पिछले 10-15 सालों में मैंने जहां भी गाड़ी चलाई है, उनमें वहां सबसे खराब सड़क रही है। पता नहीं...कोई इसे सही क्यों नहीं करता है।

End Of Feed