आपके रावण जैसे क्या 100 मुख हैं?- PM की 'सियासी सक्रियता' पर बोले खड़गे, लोगों ने घेरा- 10 थे, आपने सौ कहां देख लिए?

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खड़गे पर गुजरात के बेटे का फिर से अपमान करने का आरोप लगाया है।

गुजरात (विधानसभा चुनाव) और दिल्ली (एमसीडी पोल्स) में चुनावी समर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को उनकी सियासी सक्रियता को लेकर घेरा है। मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली में कहा कि जहां देखो, पीएम की सरत दिखती है। उनके कितने रूप हैं, क्या रावण जैसे 100 मुख हैं क्या?

बकौल खड़गे, "अरे, आप तो पीएम हो। आपको काम दिया गया है, वह करें। आप वह काम छोड़ कर एमसीडी चुनाव, एमएलए इलेक्शन और हर एमपी (सांसदों) का चुनाव...उनकी पीएम बनना है तो फिरते रहते हैं, लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं।"

End Of Feed