आपके रावण जैसे क्या 100 मुख हैं?- PM की 'सियासी सक्रियता' पर बोले खड़गे, लोगों ने घेरा- 10 थे, आपने सौ कहां देख लिए?
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खड़गे पर गुजरात के बेटे का फिर से अपमान करने का आरोप लगाया है।
गुजरात (विधानसभा चुनाव) और दिल्ली (एमसीडी पोल्स) में चुनावी समर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को उनकी सियासी सक्रियता को लेकर घेरा है। मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली में कहा कि जहां देखो, पीएम की सरत दिखती है। उनके कितने रूप हैं, क्या रावण जैसे 100 मुख हैं क्या?
बकौल खड़गे, "अरे, आप तो पीएम हो। आपको काम दिया गया है, वह करें। आप वह काम छोड़ कर एमसीडी चुनाव, एमएलए इलेक्शन और हर एमपी (सांसदों) का चुनाव...उनकी पीएम बनना है तो फिरते रहते हैं, लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं।"
वह आगे बोले- कहते कि आप किसी को मत देखो। पीएम मोदी को देखकर वोट दो। भाई, तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें...? निगम हो या विधायक या फिर सांसद का चुनाव सब में तुम्हारी सूरत देखें...हर जगह, कितने हैं...क्या रावण जैसे आपके 100 मुख हैं?
खड़गे की पीएम पर इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपने प्रतिक्रियाएं दीं। @BaijuRam11 के टि्वटर हैंडल से कहा गया- महोदय रावण के पास मात्र 10 सिर थे, इसलिए उन्हें दशानन कहते हैं। आपने रावण के सौ मुंह कहां देख लिए। राम तो आपके लिए काल्पनिक था फिर आप रावण को कैसे जानते हैं।
@AdvocateSachin8 ने कहा- 100 मुख वाला रावण कब आया? सपने और अपनी एक अलग दुनिया किसी एक धर्म को लेकर जी रही है कांग्रेस आप सनातन की अवेहलना करना बंद करें।
@SooryaPratapS18 के हैंडल से कहा गया- ये कॉंग्रेसी सब के सब एक ही चक्की का आटा खाते हैं । अब रावण के 100 सिर हो गए।
हाँ! मोदी हर चुनाव में जाते हैं क्योंकि देश के लोगों को उन पर विश्वास है। देश का हर घर उनका अपना घर है तो क्यों नहीं जाएंगे ?? आप लोग भी जा कर देखो पता चल जाएगा।
@luckyschawla के हैंडल से कहा गया- खड़गे के खड़कने से खड़कती है खिड़कियां। खिड़कियों के खड़कने में खड़कते हैं खड़गे। आप राहुल गांधी तक ही रहो, क्यों बची-कुची राजनीति की ऐसी-तैसी करा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited