Kedarnath: CM हेल्पलाइन पर महिला की हुई सुनवाई, छेड़छाड़ मामले में दो पुलिसकर्मियों हुए निलंबित

Kedarnath: मध्य प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। महिला ने रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक को व्हॉटसऐप पर एक शिकायत की जिसके आधार पर जांच समिति का गठन किया गया था, लेकिन जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई।

पुलिस अधिकारी निलंबित

मुख्य बातें
  • महिला ने व्हॉटसऐप के जरिए की थी शिकायत
  • समिति गठित होने के बावजूद जांच में नहीं हुई थी कोई खास प्रगति
  • महिला ने फिर उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत

Kedarnath: एक साल पहले केदारनाथ के दर्शन के लिए आई मध्य प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित किया गया है। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि उप-निरीक्षक कुलदीप नेगी और केदारनाथ के थाना अधिकारी मंजुल रावत को एक जांच समिति की सिफारिश के आधार पर निलंबित किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

महिला पिछले साल मई में अपने आठ मित्रों के साथ केदारनाथ आयी थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद उसके मित्र हेलीकॉप्टर से लौट गये। हालांकि, हेलीकॉप्टर में जगह न होने के कारण वह वहां अकेली रह गयी। श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के अगले चक्कर की प्रतीक्षा कर रही थी, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण हवाई सेवा को रोक दिया गया। मंदिर में ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, इसलिए उसने मुंजल रावत से मदद मांगी।

महिला ने व्हॉटसऐप के जरिए की शिकायत

महिला की शिकायत के हवाले से पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसने श्रद्धालु को रात में पुलिस शिविर में ठहरने के लिए कहा और यह भी कहा कि रात में सुरक्षा के लिए एक महिला कांस्टेबल की तैनाती कर दी जाएगी। हालांकि, केदारनाथ पुलिस शिविर में किसी महिला कांस्टेबल को नहीं भेजा गया और इसके बजाय उप-निरीक्षक नेगी शराब पीकर शिविर में आ गया और महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ करने लगे। अगली सुबह वह अपने शहर इंदौर लौट आई और इस संबंध में रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक को व्हॉटसऐप पर शिकायत भेज दी।

End Of Feed