H3N2 : कोरोना के बाद अब H3N2 इन्फ्लुएंजा का प्रकोप, देश में 2 लोगों की गई जान, हो जाएं सावधान

H3N2 Deaths : कोरोना महामारी के बाद देश में अब H3N2 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और यह जानलेवा भी साबित होने लगा है। इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में एच3 एन2 इन्फ्लुएंजा का प्रकोप बढ़ रहा है।

H3N2 Deaths : कोरोना महामारी के बाद देश में अब H3N2 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और यह जानलेवा भी साबित होने लगा है। सूत्रों का कहना है कि इस वायरस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। एक मौत कर्नाटक में और दूसरी हरियाणा में हुई है। देश में H3N2 के अब तक कुल 90 मामले मिल चुके हैं। जबकि H1N1 के 8 केस सामने आए हैं। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस के दो वैरिएंट का पता चला है जो लोगों को संक्रमित कर रहा है।

संबंधित खबरें

बीते कुछ महीनों से देश में H3N2 के केस बढ़े

संबंधित खबरें

बीते कुछ महीनों से देश में इस फ्लू के मामले बढ़े हैं। ज्यादातर लोग एच3एन2 वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसे 'हांगकांग फ्लू' के नाम से भी जाना जाता है। इस वायरस से संक्रमित होने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। कर्नाटक में अभी तक इस वायरस के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया भर में फ्लू के कई सब वैरिएंट मिले है जो लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। हालांकि, भारत में केवल एच3एन2 और एच1एन1 के ही मामले मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed