Election Commissioner: 15 मार्च तक 2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की संभावना; बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी
Election Commissioner: नये निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक 15 मार्च को होगी। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जायेगी। सूत्रों ने कहा कि चयन समिति सदस्यों की सुविधा के आधार पर 13 या 14 मार्च को भी बैठक हो सकती है और नियुक्तियां 15 मार्च तक होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को होगी दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति
Election Commissioner: नये निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक 15 मार्च को होगी। उच्च पदस्थ सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की पिछले महीने सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे से निर्वाचन आयुक्तों के दो पद रिक्त हो गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति में एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। समिति की बैठक 15 मार्च को होगी और निर्वाचन आयुक्तों के रूप में नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।
अरूण गोयल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयुक्त के पद से दिया था इस्तीफा
सूत्रों ने कहा कि अनूप पांडेय की सेवानिवृत्ति और गोयल के आश्चर्यजनक इस्तीफे से बनी रिक्तियों को भरने के लिए दो नए निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति 15 मार्च तक होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले ही अरूण गोयल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके इसकी घोषणा की। इससे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयोग में एकमात्र सदस्य रह गये हैं।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के लिए नोटिस शनिवार दोपहर को भेजा गया था जबकि अरूण गोयल के इस्तीफे की अधिसूचना शाम को जारी हुई। सूत्रों ने कहा कि ऐसे में बैठक के दौरान दो निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्तियों पर चर्चा होने की संभावना है, जबकि पहले एक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा होने की संभावना थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited