Jammu Kashmir: आतंकी संबंधों के चलते दो सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, LG मनोज सिन्हा का तगड़ा एक्शन

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सरकारी महकमे में आतंकियों के कनेक्शन का खुलासा हुआ है। आतंकी से ताल्लुक रखने वाले दो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ खुद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्शन लिया है। उन्होंने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। आपको सारी जानकारी इस रिपोर्ट में मुहैया कराते हैं।

मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर।

Manoj Sinha on Action Mode: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए एक और बड़ा एक्शन लिया गया है। आतंकी से ताल्लुक रखने वाले दो सरकारी कर्मचारियों का सच सामने आ गया है। जिसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी संबंधों के चलते दो सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इस एक्शन से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आरोप पत्र भी साझा किया गया है।

दो सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

एलजी मनोज सिन्हा ने आतंकी समर्थकों और ओजीडब्ल्यू के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लिया। आतंकी संबंधों वाले दो सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने राज्य की सुरक्षा के हित में दो सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

अबी रहमान नाइका और जहीर अब्बास के खिलाफ एक्शन

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच में उनके आतंकी संबंधों के स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद अबी रहमान नाइका और जहीर अब्बास को नौकरी से निकालने के लिए भारतीय संविधान की धारा 311 (2) (सी) का इस्तेमाल किया।

End Of Feed