तमिलनाडु की पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से दो की मौत; CM स्टालिन ने मुआवजे का किया ऐलान

Tamil Nadu Firecracker Factory Blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में बुधवार को हुए विस्फोट में दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो श्रमिक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

तमिलनाडु की पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दो श्रमिक बुरी तरह हुए घायल।
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
  • तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार।

Tamil Nadu Firecracker Factory Blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में बुधवार को हुए विस्फोट में दो श्रमिकों की मौत हो गई जिसके बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मुआवजे का ऐलान किया।

मृतकों की हुई पहचानबता दें कि विरुधुनगर जिले में श्रीविल्लीपुथुर तालुक के मल्ली उत्कडाई मायाथेवानपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्टरी में यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट में जान गंवाने वाले श्रमिकों की पहचान 65 वर्षीय जी पुल्लाकुट्टी और 35 वर्षीय जे कार्तिक इस्वरन के रूप में हुई है। इस घटना में एस बोस (35) और पी मनिकंदन नामक दो श्रमिक घायल भी हो गये, जिन्हें शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये अनुग्रह राशि तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश दिया है। यह वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री जन राहत कोष से प्रदान की जाएगी।

(इनपुट: भाषा)

End Of Feed