किश्तवाड़ में दो और आतंकवादी ढेर, खराब मौसम के बीच सुरक्षाबलों का अभियान जारी

Army Kishtwar operation: किश्तवाड़ के जंगलों में छिपे आतंकियों के सफाए का काम जारी है। सुरक्षाबलों ने दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने अपने एक बयान में शनिवार को कहा कि किश्तवाड़ के चटरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है।

kishtwad

किश्तवाड़ में लगातार मारे जा रहे आतंकी।

Army Kishtwar operation: किश्तवाड़ के जंगलों में छिपे आतंकियों के सफाए का काम जारी है। सुरक्षाबलों ने दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने अपने एक बयान में शनिवार को कहा कि किश्तवाड़ के चटरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना का कहना है कि खराब मौसम और बर्फबारी के बीच सुरक्षाबल अपना अभियान चला रहे हैं। सेना का कहना है कि मुठभेड़ वाले स्थल से युद्ध लड़ने जैसा भारी संख्या में सामग्री मिली है। एक एके 47 और एक एम-4 राइफल भी बरामद हुआ है। इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

शुक्रवार को एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि उधमपुर जिले में तीन आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए अलग से एक अभियान जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी जिलों में विभिन्न स्थानों के बीच संभावित रूप से आवाजाही करने वाले आतंकवादियों की टोह के लिए निगरानी का दायरा डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि जिले के चतरू वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से खुफिया जानकारी पर शुरू किये गये तलाश और नष्ट करने के अभियान के दौरान किश्तवाड़ में यह मुठभेड़ हुई।

कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

अभियान के दौरान जवान आतंकियों का पता चलाने में कामयाब रहे। सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'आतंकवादियों का प्रभावी ढंग से सामना किया गया और इस बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी ढेर हो चुका है।'

उन्होंने कहा, 'दुर्गम इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों का अभियान जारी है।' अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों ने ऊंचे बर्फीले और खतरनाक इलाकों से गुजरते हुए एक आतंकवादी का पता लगाया जबकि कुछ अब भी घूम रहे हैं।

सैफुल्लाह मॉड्यूल का हिस्सा था मारा गया आतंकी

बुधवार को चतरू के नायदगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान के सैफुल्लाह मॉड्यूल का हिस्सा था, लेकिन इस जानकारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। यह वही मॉड्यूल है जिसने 15 जुलाई, 2024 को डोडा में सेना की एक टीम पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें एक अधिकारी और एक राइफलमैन की जान चली गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited