बिहार के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, बनेंगे दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन; जानें खास बातें
Bihar News: मोदी सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। सूबे में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनेंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन की मांग लंबे समय से लोग करते रहे हैं।

बिहार में बनेंगे दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन।
Modi Sarkar Plan for Bihar: बिहार में उद्योगों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार को सफलता हाथ लगी है। केंद्र सरकार ने बिहार में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) स्थापित करने पर सहमति दे दी है। इसके लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की टीम ने पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर का निरीक्षण किया और इसे एसईजेड के लिए उपयुक्त पाया।
बिहार में बनेंगे दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन
बिहार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने बताया कि बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन की मांग लंबे समय से लोग करते रहे हैं। इसी संदर्भ में वे 20 जून को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात कर बिहार में एक भी एसईजेड न होने के तथ्य से अवगत कराते हुए स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन विकसित करने का आग्रह किया था।
पीयूष गोयल ने साझा की अहम जानकारी
इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र के जरिये नीतीश मिश्रा को बताया कि 26 एवं 27 जून को कुमारबाग, पश्चिम चंपारण एवं नवानगर, बक्सर में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण फाल्टा एसईजेड द्वारा कराया गया है जिसमें दोनों ही स्थानों को इसके विकास के अनुकूल पाया गया। यह बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी कुछ औपचारिकताएं शेष हैं जिसमें बियाडा द्वारा भूमि आदि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा एवं आगे की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बोर्ड ऑफ अप्रूवल के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
बिहार के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
कहा जा रहा है कि बिहार में एसईजेड के विकास से एक नए औद्योगिक काल का शुभारंभ होगा। देश-विदेश की बड़ी औद्योगिक इकाइयां बिहार में निवेश हेतु आएंगी एवं रोजगार बढ़ेगा। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए आभार जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

Murshidabad Violence: खाक हुआ मकान और बेघर हो गए लोग; दिख रहे हिंसा के निशान, उपद्रवियों ने लूटपाट भी की

तमिलनाडु सरकार की बल्ले-बल्ले, मंदिरों का 1000 किलो सोना पिघलाकर 17.81 करोड़ रुपये सालाना ब्याज कमाया

नड्डा की जगह कौन संभालेंगे BJP की कमान? नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज; हो रही मैराथन बैठकें

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने किया मंथन, तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्या सीएम चेहरे के लिए भी लगी मुहर?

'न्यायपालिका राष्ट्रपति को नहीं दे सकती आदेश'; धनखड़ बोले- SC लोकतांत्रिक ताकतों पर नहीं दाग सकता मिसाइल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited