सीमा पार से आदेश मिलते ही घाटी को दहलाने वाले दो आतंकवादी चढ़े आर्मी के हत्थे, ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आतंकवादियों का सीमा पार से संबंध है और पिछले साल नवंबर से अबतक जिले में हुए सभी पांच ग्रेनेड हमलों के मामले को अब सुलझा लिया गया है। इन आतंकियों को सीमापार से हथियारों और गोला बारूद की चार खेप मुहैया कराई थी और 1.50 लाख रुपये की नकदी दी थी।

जम्मू कश्मीर से दो आतंकी गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • सीमा पार से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार
  • कश्मीर में दे चुके थे कई घटनाओं को अंजाम
  • सीमा पार से मिले थे हथियार

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों के हाथ दो ऐसे आतंकवादी लगे हैं, जो सीमापार से आदेश मिलते ही घाटी को दहला देते थे। इन आतंकियों के पास से ग्रेनेड मिले हैं, जिसका इस्तेमाल ये घाटी में करने करने वाले थे।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने पुंछ में हथगोले से किए गए हमलों के कई मामलों को सुलझाते हुए जिले से जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू संभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बताया कि हरि गांव से अब्दुल अजीज और मनवर हुसैन की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

End Of Feed