जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच सहित अनंतनाग में पर्यटक दंपती को बनाया निशाना; उमर अब्दुल्ला ने की निंदा

Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir: शनिवार देर रात आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के दो स्थानों पर हमला कर के भाजपा के एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। वहीं राजस्थान के एक पर्यटक दंपती को घायल कर दिया। जिसके बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है।

आतंकवादियों जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी।

Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir: आतंकवादियों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी और अनंतनाग जिले में एक गैर-स्थानीय पर्यटक जोड़े को घायल कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम शोपियां जिले के हुरपुरा गांव में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के यन्नार इलाके में जयपुर से आए एक पर्यटक जोड़े पर भी गोलीबारी की, जिनकी पहचान तबरीज और उनकी पत्‍नी फरहा के रूप में हुई। घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, घायल दंपत्ति की हालत स्थिर है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आतंकियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

End Of Feed