पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, हादसे में 2 लोग हुए घायल

Two Trains Collide: अमृतसर-दिल्ली रेल लाइन पर फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह दो ट्रेनों के बीच टक्कर में कम से कम दो लोग घायल हो गए।

अमृतसर-दिल्ली रेल लाइन पर फतेहगढ़ साहिब में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर

Two Trains Collide: अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर फतेहगढ़ साहब में आज सुबह दो ट्रेनों के बीच टक्कर में कम से कम दो लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया। जानकारी के अनुसार, इस टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है।

घटनास्थल के वीडियो और तस्वीरो में दोनों ट्रेनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है। ट्रेनों की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी। हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के सिर में हेड इंजरी और बैक पर चोट आई है, जिनकी हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां पहले से कोयले से लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं। एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया।

End Of Feed