Vande Bharat: खुशखबरी! अब आगरा तक जाएगी उदयपुर-जयपुर वंदेभारत, जानिए क्या होगी टाइमिंग और क्या होगा रूट

Udaipur-Jaipur Vande Bharat Update: रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर-आगरा मार्ग पर यह वंदे भारत राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, बेरच, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना और आगरा फोर्स सहित चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस बदलाव के तहत यह ट्रेन दो अलग-अलग मार्गों एवं ट्रेन नंबर के साथ चलेगी। अभी यह वंदेभारत ट्रेन उदयपुर से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रवाना होती है।

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन।

मुख्य बातें
  • रिपोर्टों के मुताबिक सितंबर महीने से इस सेवा की हो सकती है शुरुआत
  • रेलवे किराया तय कर रहा, ऑन लाइन और ऑफ लाइन हो सकेगी बुकिंग
  • कोटा होते हुए आगरा पहुंचेगी यह ट्रेन, कई स्टेशनों पर हो सकता है ठहराव
Udaipur-Jaipur Vande Bharat Update: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर और जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब आगरा तक जाएगी। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। इस विस्तारित रूट की शुरुआत सितंबर महीने से हो जाएगी। अभी उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सपेस चित्तौड़गढ़, अजमेर और किशनगढ़ से होकर गुजरती है। रेलवे की योजना के मुताबिक सितंबर महीने से यह ट्रेन आगरा तक का सफर तय करेगी। यह ट्रेन कोटा होते हुए ताज नगरी आगरा पहुंचेगी।

अभी सप्ताह में छह दिन चलती है

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक यह वंदेभारत एक्सप्रेस अभी सप्ताह में छह दिन उदयपुर से जयपुर के बीच चलती है। हालांकि, अब नए बदलाव के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को अपने नए आगरा रूट पर चलेगी।
End Of Feed
अगली खबर