कांग्रेस ने दो राज्यों में चुनावों के बीच बदला अपना यूथ अध्यक्ष, बी.वी श्रीनिवास की जगह उदय भानु चिब बने IYC चीफ

Indian Youth Congress President: उदय भानु चिब जम्मू कश्मीर से आते हैं और यूथ कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। चिब इससे पहले आईवाईसी के महासचिव के रूप में कार्यरत थे।

बी.वी श्रीनिवास की जगह उदय भानु चिब बने IYC चीफ

मुख्य बातें
  • कांग्रेस ने बदला युवा कांग्रेस अध्यक्ष
  • बी.वी श्रीनिवास को हटाया गया
  • उदय भानु चिब को मिली जिम्मेदारी

Indian Youth Congress President: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच अपना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बदल दिया है। कांग्रेस ने बी.वी श्रीनिवास की जगह उदय भानु चिब भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। चिब जम्मू के पलौरा के निवासी हैं और कांग्रेस नेता हरि सिंह चिब के बेटे हैं।

कांग्रेस ने जारी किया आदेश

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी निर्वतमान अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.के योगदान की सराहना करती है।

कौन हैं उदय भानु चिब

उदय भानु चिब जम्मू कश्मीर से आते हैं और यूथ कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। चिब इससे पहले आईवाईसी के महासचिव के रूप में कार्यरत थे। उससे पहले जम्मू और कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। चिब ने सोशल मीडिया मंच पर शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘मेरे नेता राहुल गांधी जी के साथ एक यादगार मुलाकात! सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है।’’

बी. वी. श्रीनिवास का कार्यकाल

श्रीनिवास बी. वी. गत पांच साल से अधिक समय तक आईवाईसी के अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल आईवाईसी के लिए घटनाओं से भरा रहा क्योंकि कोविड महामारी के दौरान उनके राहत कार्य मीडिया में प्रमुख चर्चा के विषय थे।
End Of Feed