शिवसेना के चुनाव चिह्न और नाम के लिए हुई 2 हजार करोड़ की डील: संजय राउत
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है। उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है।
संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया है
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने शिंदे (Eknath Shinde) सरकार और चुनाव आयोग पर अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा आरोप लगाया है। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (Shivsena) का नाम और चुनाव चिह्न खरीदने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। हालांकि राउत अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं बता पाए। इससे पहले भी राउत लगातार शिंदे गुट और चुनाव आयोग को निशाने पर लेते रहे हैं।संबंधित खबरें
राउत का बड़ा आरोपमीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'देश को अवगत किया कि जिस तरह से शिवसेना और शिवसेना का निशान जो है तीर कमान, वो हमसे छीन लिया गया है वो सत्य नहीं है, न्याय नहीं है। वो एक व्यापार है और अब तक शिवसेना का नाम और निशान छीनने के लिए 2 हजार करोड़ की लेन-देन हुई है। ये मेरी प्राथमिक रिपोर्ट यानि एफआईआर है। ये निर्णय खरीदा हुआ निर्णय है। 6 महीने में 2 हजार करोड़ रुपये का लेन देन अभी तक हो चुका है सिर्फ नाम और चिह्न के लिए। जो सरकार, जो नेता जो सरकार, जो बेइमान लोगों का गुट विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपये का दाम लगाता है और सांसद खरीदने के लिए 100 करोड़ का बोली लगाता है। हमारे पार्षद और शाखा प्रमुख खरीदने के लिए 1 करोड़ और 50 लाख का दांव लगाता है, वो तो पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न खरीदने के लिए कितने करोड़ की बोली लगा सकता है ये आप अंदाज लगा सकते हैं, मेरा अनुमान है 2 हजार करोड़ रुपये।'
निर्वाचन आयोग ने दिया है ये फैसला
दरअसल निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित किया। इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। तीन सदस्यीय आयोग ने शिंदे द्वारा दायर छह महीने पुरानी याचिका पर सर्वसम्मत आदेश में कहा कि वह विधायक दल में पार्टी की संख्या बल पर निर्भर था, जहां मुख्यमंत्री को 55 में से 40 विधायकों और 18 में से 13 लोकसभा सदस्यों का समर्थन हासिल था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited