उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का हुआ मिलन! दोनों भाई दिखे साथ-साथ; क्या महाराष्ट्र में होगा खेला?
Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र की सियासत में कोई नया खेला होने वाला है? ये सवाल इसलिए क्योंकि शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे, जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख हैं, रविवार को मुंबई में पारिवारिक शादी में एक साथ नजर आए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।



साथ नजर आए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे।
Uddhav Thackeray and Raj Thackeray Come Together: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद अब सालों पहले बिछड़े वो भाई एकसाथ आ जाएंगे? जो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं। यहां बात उद्धव ठाकरे और उनके भाई राज ठाकरे की हो रही है। सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना को मिली हार के बाद पिछले कई दिनों से ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक हो सकते हैं। इसी बीच इन दोनों नेताओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उद्धव और राज एकसाथ नजर आ रहे हैं।
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आए नजर
शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे रविवार को मुंबई में परिवार में हुई एक शादी में साथ नजर आए। राजनीतिक रूप से अलग-अलग राह पर चल रहे इन चचेरे भाइयों को राज ठाकरे की बड़ी बहन जयवंती देशपांडे के बेटे यश देशपांडे की शादी में अन्य रिश्तेदारों के संग एक साथ खड़े देखा गया। जयवंती देशपांडे उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे की करीबी हैं।
इस समारोह में कौन-कौन रहा मौजूद?
दादर में आयोजित समारोह में राज ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे। उद्धव ठाकरे के बड़े भाई जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। पिछले सप्ताह राज ठाकरे रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे, लेकिन मनसे प्रमुख उद्धव ठाकरे के पहुंचने से पहले ही वहां से चले गए थे।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख और उनकी पत्नी का एक-दूसरे से परिचय जयवंती देशपांडे के माध्यम से हुआ था। राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना (तब अविभाजित) छोड़ दी और अगले वर्ष अपनी पार्टी बना ली। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक शिवसेना (यूटीबी) ने 20 सीट जीतीं। मनसे को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में ताबड़तोड़ एक्शन; ‘देशद्रोही टिप्पणियां' करने पर अब तक 16 लोग गिरफ्तार
Congress MP: असम सीएम हिमंत ने कांग्रेस सांसद से पाकिस्तान में रहने और पत्नी की नौकरी पर पूछा 'सवाल'
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मेल के जरिए मिली उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते कर रहे जांच
'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद अदनान सामी ने पूर्व पाकिस्तानी मंत्री को बताया- ‘Illiterate idiot’
पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबर झूठी, जल्द ही ये सभी नागरिक लौट जाएंगे अपने मुल्क: सीएम फडणवीस
Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में ताबड़तोड़ एक्शन; ‘देशद्रोही टिप्पणियां' करने पर अब तक 16 लोग गिरफ्तार
Double Capital Punishment: दोहरी मौत की सजा, मतलब दो बार फांसी? समझिए क्या कहता है भारतीय कानून
कल का मौसम 28 April 2025 : बादल डालेंगे डेरा, बारिश के साथ आंधी का खतरा; IMD ने ओलावृष्टि-वज्रपात की दी चेतावनी
CBSE 10th Result 2025: जारी होने जा रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, जानें कब और कहां मिलेगी मार्कशीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited