SC पहुंची शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह की लड़ाई, उद्धव गुट ने EC के फैसले को दी चुनौती

Uddhav Thackeray faction : शिवसेना नाम एवं उसके चुनाव चिन्ह की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित करने के चुनाव आयोग (EC) के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सोमवार को शीर्ष अदालत में याचिका दायर की।

Uddhav Thackeray faction : शिवसेना नाम एवं उसके चुनाव चिन्ह की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित करने के चुनाव आयोग (EC) के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सोमवार को शीर्ष अदालत में याचिका दायर की। इस अर्जी में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी गई है। कोर्ट इस अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। शिवसेना को एक और झटका लगा है। पार्टी ने अपना आधिकारिक ट्विटर हैंडल और यूट्यूब से ब्लू टिक भी खो दिया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना से अपना नाम बदलकर बदलकर शिवसेना यूबीटी कर दिया है।

उद्धव गुट ने ईसी के फैसले के खिलाफ दायर अपनी अर्जी पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी। इस बीच, उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के खिलाफ नासिक में शिकायत दर्ज कराई गई है। राउत पर आरोप है कि उन्होंने नासिक में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया।

End Of Feed