पीएम मोदी के किस बयान पर भड़के विपक्षी नेता? जानें क्या है पूरा विवाद

Uddhav Vs Modi: विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'INDIA' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे भड़क गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उद्धव ने कहा कि गठबंधन में वे शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करते हैं।

उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया पलटवार।

Opposition Vs PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का दौर तेज हो चुका है। राजनीतिक खेमे में मोदी सरकार से मुकाबला करने के मकसद से विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) नाम का गठबंधन बनाया। भाजपा और उसके साथी दलों ने इंडिया को कोसना शुरू किया, तो वार-पलटवार का दौर छिड़ गया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी पर विपक्षी नेता भड़क उठे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को जवाब दिया है।

उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया पलटवार

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखे जाने को लेकर उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की। शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में वे दल शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं।

पीएम मोदी के किस बयान पर भड़के विपक्षी नेता?

उन्होंने कहा, 'जब प्रधानमंत्री मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है। क्या आप उनसे 'इंडिया' के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में मिलते हैं?' वह प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष के गठबंधन की आलोचना का हवाला दे रहे थे, जिसमें मोदी ने विपक्षी गठबंधन का नाम 'ईस्ट इंडिया कंपनी' और 'इंडियन मुजाहिदीन' से मिलता-जुलता होने के लिए उसपर निशाना साधा था और कहा था कि सिर्फ देश का नाम इस्तेमाल करने से लोग गुमराह नहीं होंगे।

End Of Feed