सावरकर को लेकर दोहरे मोर्चे पर घिरे राहुलः न बर्दाश्त करेंगे अपमान- उद्धव ने चेताया, ठाकुर बोले- गांधी दूर तक VD नहीं बन सकते

Rahul Gandhi on VD Savarkar Statement Row: दरअसल, कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया था कि सावरकर ब्रिटिश उपनिवेशवादियों के ‘‘समर्थक’’ थे। गांधी ने इसके अलावा यह भी कहा था,‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है...मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।’’

Congress Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Rahul Gandhi on VD Savarkar Statement Row: हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोहरे मोर्चे पर घिरे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के बाद उन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से निशाना साधा गया है।

सोमवार (27 मार्च, 2023) को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह कभी "दूर-दूर तक" भी सावरकर नहीं बन सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके लिए दृढ़ संकल्प और देश के प्रति प्रेम होना चाहिए। ठाकुर ने इससे पहले राहुल के बयान के संदर्भ में रविवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा था, ‘‘गांधी, आप सपने में भी कभी सावरकर नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर होने के लिए दृढ़ संकल्प, भारत के लिए प्यार, निस्वार्थता और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है।’’

मंत्री के मुताबिक, ‘‘ वह भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए एक आंदोलन शुरू करने के वास्ते ब्रिटेन गए थे। सावरकर के खिलाफ लगातार गलत बयान देने वाले झूठ के मास्टर राहुल गांधी को बेनकाब करने का समय आ गया है।’’

ठाकुर ने आगे बताया, ‘‘ जरा सोचिए, एक ऐसा व्यक्ति जिसकी दादी ने महान व्यक्तित्व वीर सावरकर का सम्मान किया और उस युग के किसी भी महापुरुष ने उनके बारे में कभी बुरा नहीं कहा। ये सब बातें कहकर राहुल गांधी केवल सावरकर का नहीं बल्कि अपनी दादी, नेताजी बोस, भगत सिंह और यहां तक कि (महात्मा) गांधीजी का भी अपमान कर रहे हैं।’’

ठाकुर से पहले सोमवार को मीडिया से उद्धव गुट के सीनियर नेता संजय राउत ने इस बारे में क्या कहा?

वैसे, रविवार (26 मार्च, 2023) को नासिक जिले के मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव में शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने बताया कि वह सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने इसके साथ ही गांधी से कहा कि वह सावरकर का अपमान करने से बचें। महा विकास आघाड़ी (एमवीए) तीन दलों - शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) - का गठबंधन है, जिसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाया गया था और इसके लिए एकजुट होकर काम करना जरूरी था। रैली में ठाकरे ने यह भी कहा कि जानबूझ कर राहुल गांधी को उकसाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चेताते हुए ठाकरे ने आगे कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। हालांकि, आपको जानबूझ कर उकसाया जा रहा है। अगर हम इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। 2024 का चुनाव, आखिरी चुनाव होगा।’’ (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited