सावरकर को लेकर दोहरे मोर्चे पर घिरे राहुलः न बर्दाश्त करेंगे अपमान- उद्धव ने चेताया, ठाकुर बोले- गांधी दूर तक VD नहीं बन सकते

Rahul Gandhi on VD Savarkar Statement Row: दरअसल, कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया था कि सावरकर ब्रिटिश उपनिवेशवादियों के ‘‘समर्थक’’ थे। गांधी ने इसके अलावा यह भी कहा था,‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है...मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। (फाइल)

Rahul Gandhi on VD Savarkar Statement Row: हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोहरे मोर्चे पर घिरे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के बाद उन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से निशाना साधा गया है।

संबंधित खबरें

सोमवार (27 मार्च, 2023) को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह कभी "दूर-दूर तक" भी सावरकर नहीं बन सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके लिए दृढ़ संकल्प और देश के प्रति प्रेम होना चाहिए। ठाकुर ने इससे पहले राहुल के बयान के संदर्भ में रविवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा था, ‘‘गांधी, आप सपने में भी कभी सावरकर नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर होने के लिए दृढ़ संकल्प, भारत के लिए प्यार, निस्वार्थता और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है।’’

संबंधित खबरें

मंत्री के मुताबिक, ‘‘ वह भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए एक आंदोलन शुरू करने के वास्ते ब्रिटेन गए थे। सावरकर के खिलाफ लगातार गलत बयान देने वाले झूठ के मास्टर राहुल गांधी को बेनकाब करने का समय आ गया है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed