'सनातन को समाप्त करने की मांग उठाता रहूंगा...' बयान पर अड़े हुए हैं स्टालिन; जानें क्या सफाई दी

Sanatan Political Controversy: उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए ये कहा है कि जिस तरह पीएम मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेसियों की हत्या करने के लिए कह रहे हैं। मैं अपने पुराने बयान पर कायम हूं और सनातन को समाप्त करने की मांग उठाता रहूंगा।'

सनातन पर दिए बयान पर अपनी सफाई में क्या बोले उदयनिधि स्टालिन?

Udhayanidhi Stalin News: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को ‘समानता एवं सामाजिक न्याय’ के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिये। स्टालिन ने अपने बयान पर सफाई पेश की है और ये भी कहा है कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।

अपनी सफाई में क्या बोले एमके स्टालिन के बेटे?

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन पर दिए अपने उस बयान पर सफाई पेश की है, जिसे लेकर सियासत में उबाल आ गया है। उन्होंने बोला है कि मैंने अपने बयान में कहीं भी नरसंहार का जिक्र नहीं किया, सिर्फ सनातन धर्म की आलोचना की है। पीएम मोदी का उदाहरण पेश करते हुए स्टालिन ने कहा कि 'जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेसियों की हत्या करने के लिए कह रहे हैं।' उन्होंने आगे बोला कि कुल लोग द्रविड़म को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। क्या इसका मतलब ये है कि डीएमके के कार्यकर्ताओं को मार देना चाहिए? मैं सनातन को समाप्त करने की मांग करता रहूंगा।

उदयनिधि बोले- सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ

उदयनिधि की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि द्रमुक नेता ने सनातन धर्म को मानने वाली 80 प्रतिशत जनता का ‘नरसंहार’ करने का आह्वान किया है। हालांकि, उदयनिधि ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है। तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की शनिवार को यहां आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है।

End Of Feed