शाइना एनसी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सांवत ने माफी मांगी
Shaina NC : उद्धव शिवसेना गुट के नेता सावंत ने शनिवार को कहा कि उनकी बात से यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। वह इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं। बता दें कि सावंत ने शाइना एनसी के बारे में कहा था कि 'यहां इम्पोर्टेड माल' नहीं चलता।
शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Shaina NC : एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना की नेता शाइना एनसी के खिलाफ की गई अपनी अभद्र टिप्पणी पर अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है। उद्धव शिवसेना गुट के नेता सावंत ने शनिवार को कहा कि उनकी बात से यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। वह इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं। बता दें कि सावंत ने शाइना एनसी के बारे में कहा था कि 'यहां इम्पोर्टेड माल' नहीं चलता। उनके इस बयान के बाद भाजपा और शिंदे गुट दोनों उद्धव गुट वाली शिवसेना पर हमलावर हो गया।
किसी का अपमान नहीं हुआ-राउत
इस बयान के बाद उद्धव गुट वाली शिवसेना को बैकफुट पर आना पड़ा। संजय राउत ने कहा कि बयान से किसी का अपमान नहीं हुआ लेकिन भाजपा एवं शिंदे गुट ने सावंत पर हमला करना जारी रखा। शिंदे गुट ने कहा कि इसका जवाब जनता चुनावों में देगी। बाला साहेब यदि जिंदा होते तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करते। इस अभद्र बयान के खिलाफ शाइना ने सावंत के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है।
चुप क्यों हैं उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले? -शाइना
सावंत के इस बयान का वीडियो क्लिप दिखाते हुए शाइना ने मीडिया से कहा कि एक पेशेवर और 20 वर्षों से राजनीतिक कार्यकर्ता को ‘माल’ कहना शिवसेना (यूबीटी) की मानसिकता को दर्शाता है। उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले चुप क्यों हैं? शाइना ने कहा, ‘मैं एक महिला हूं, कोई वस्तु नहीं। महिलाएं अपने प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किये जाने पर चुप नहीं रहेंगी। (देवी) मुम्बादेवी के आशीर्वाद से मैं मुंबईवासियों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अरविंद सावंत की टिप्पणी शिवसेना (यूबीटी) गुट के भीतर महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।’
'अमीन पटेल प्रसन्न हो गए'
उन्होंने कहा, ‘इससे भी अधिक परेशान करने वाली बात यह है कि जब सावंत ने ये टिप्पणियां कीं तो कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल प्रसन्न हो गए।’ उन्होंने कहा कि मुम्बादेवी के मतदाता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), कांग्रेस और शिवसेना(यूबीटी) के गठजोड़ महा विकास आघाडी (एमवीए) को सबक सिखाएंगे।
यह भी पढ़ें- आतंकी हमलों पर फारूक का विवादित बयान, बोले-उमर सरकार बनी, इसलिए ऐसा हो रहा है, BJP का पलटवार
महिला आयोग ने सावंत पर कार्रवाई की मांग की
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने मामले में पुलिस और निर्वाचन आयोग से भी कार्रवाई की मांग की है। मुंबई दक्षिण से शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि उनके शब्दों की गलत व्याख्या की जा रही है। वहीं, शाइना ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे नीत पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाइना की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 (शब्दों, हाव-भाव, ध्वनि के माध्यम से किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की मंशा रखना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत नागपाडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
रिश्ता टूटने से पहले सालों तक बनाये गए संबंध के आधार पर नहीं चलाया जा सकता पुरूष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला: सुप्रीम कोर्ट
अब गुजरात सरकार ने भी हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद CM ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम योगी का ऐलान
दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम
'अडानी जी जेल के बाहर क्यों हैं? उनको अरेस्ट किया जाना चाहिए', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछे सवाल; उठाई मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited