Mahakaleshwar Mandir: महाकाल मंदिर के पुजारी के युवा बेटे की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत, रंगपंचमी चल समारोह में की थी तलबार बाजी
Mahakaleshwar Temple Priest Son: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के 17 साल मयंक के बेटे की अचानक मौत हो गई, उज्जैन में रंग पंचमी के अवसर पर पूरा शहर पर्व मना रहा था और वहां आयोजित रंग पंचमी की गेर में वो भी उत्साह से शामिल हुआ था।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के 17 साल के बेटे मयंक की अचानक मौत हो गई
हर साल की तरह ही इस बार भी महाकालेश्वर मंदिर की गेर जोरों-शोरों से निकाली जा रही थी, रंगपंचमी के आयोजन में मयंक भी शामिल था और वहां पर तलबारबाजी के करतब दिखा रहा था जिसके फोटोज भी सामने आए थे, बताते हैं इस दौरान गेर में कलाबाजी दिखाते हुए उसे घबराहट महसूस हुई जिसके बाद वो घर चला गया जहां उसने घबराहट होने की बात परिजनों से कही।
मंयक की मौत साइलेंट अटैक से
परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मयंक को मृत घोषित कर दिया कहा जा रहा है कि मंयक की मौत साइलेंट अटैक आने से हुई है।
जानकारी के अनुसार मयंक पिता मंगेश शर्मा महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी हैं और मयंक भी उनके साथ पूजा पाठ का काम भी करता था।
वो भगवान महाकाल की गेर को लेकर वह उत्साहित था
मयंक कक्षा 10वीं का छात्र था और वो भगवान महाकाल की गेर को लेकर वह उत्साहित था, घटना से उसकी दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मयंक की अचानक मौत के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों में गहरा शोक है, महज 17 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने से मयंक के परिवार में बेहद दुख का माहौल है और हर कोई इस मामले की चर्चा कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited