Mahakaleshwar Mandir: महाकाल मंदिर के पुजारी के युवा बेटे की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत, रंगपंचमी चल समारोह में की थी तलबार बाजी

Mahakaleshwar Temple Priest Son: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के 17 साल मयंक के बेटे की अचानक मौत हो गई, उज्जैन में रंग पंचमी के अवसर पर पूरा शहर पर्व मना रहा था और वहां आयोजित रंग पंचमी की गेर में वो भी उत्साह से शामिल हुआ था।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के 17 साल के बेटे मयंक की अचानक मौत हो गई

Mahakaleshwar Temple Priest Son Died: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से एक दुखभरी खबर सामने आई है, यहां के पुजारी के बेटे मयंक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, मयंक अभी महज 17 साल का था और वो वहां आयोजित रंग पंचमी की गेर में कलाबाजी कर रहा था, बताते हैं कि उज्जैन में रंग पंचमी के अवसर पर पूरा शहर पर्व मना रहा था उसके बाद ही ये हादसा हो गया।

संबंधित खबरें

हर साल की तरह ही इस बार भी महाकालेश्वर मंदिर की गेर जोरों-शोरों से निकाली जा रही थी, रंगपंचमी के आयोजन में मयंक भी शामिल था और वहां पर तलबारबाजी के करतब दिखा रहा था जिसके फोटोज भी सामने आए थे, बताते हैं इस दौरान गेर में कलाबाजी दिखाते हुए उसे घबराहट महसूस हुई जिसके बाद वो घर चला गया जहां उसने घबराहट होने की बात परिजनों से कही।

संबंधित खबरें

मंयक की मौत साइलेंट अटैक से

संबंधित खबरें
End Of Feed