Ujjain Mahakal Lok Inauguration: महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन, कब और कहां देखें LIVE
Ujjain Mahakal Lok Mandir Inauguration : रिपोर्टों के मुताबिक ‘महाकाल लोक’ के नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’से लिपटा एक विशाल ‘शिवलिंग’ रखा गया है। योजना के अनुसार प्रधानमंत्री इस विशाल कॉरिडोर को खोलने के प्रतीकात्मक रूप से ‘शिवलिंग’ का आधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे।
मंगलवार को महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी।
Ujjain Mahakal Lok Mandir Inauguration : तीन साल की महेनत के बाद उज्जैन मंदिर परिसर में बनकर तैयार हुआ महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करेंगे। यह कॉरिडोर उज्जैन के पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करेगा। महाकाल मंदिर की पौराणिक, सास्कृतिक एवं आध्यात्मिक आस्था को दर्शाने वाला यह कॉरिडोर भव्य एवं दिव्य है। पीएम मोदी के हाथों इस कॉरिडोर का उद्घाटन होगा। उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर देश में अब तक निर्मित सबसे बड़े गलियारों में से एक है। इस कॉरिडोर के निर्माण में 856 करोड़ रुपये की लागत लगी है। संबंधित खबरें
कॉरिडोर के उद्घाटन को https://www.timesnowhindi.com/ पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत के फेसबुक पेज एवं ट्विटर हैंडल पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत के इन सोशल मीडिया मंच से आप महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन एवं पीएम मोदी का भाषण लाइव देख और सुन सकते हैं। संबंधित खबरें
नंदी द्वार के नीचे ‘शिवलिंग’ रखा गया है
रिपोर्टों के मुताबिक ‘महाकाल लोक’ के नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’से लिपटा एक विशाल ‘शिवलिंग’ रखा गया है। योजना के अनुसार प्रधानमंत्री इस विशाल कॉरिडोर को खोलने के प्रतीकात्मक रूप से ‘शिवलिंग’ का आधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे। दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला 'महाकाल लोक' की शोभा बढ़ाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन पहुंचेंगे।संबंधित खबरें
‘शिव स्तुति’गाएंगे कैलाश खेर
बाद में कार्तिक मेला मैदान में प्रख्यात गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक ‘शिव स्तुति’, एक विशेष गीत ‘जय श्री महाकाल’ गाएंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उज्जैन में 78 बड़े स्थानों की पहचान कर विशेष रूप से विद्युत सज्जा करवाई गई है। धार्मिक नगरी उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में 11 अक्टूबर को दीपावली जैसा माहौल होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited