Ujjain Mahakal Lok Inauguration: महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन, कब और कहां देखें LIVE

Ujjain Mahakal Lok Mandir Inauguration : रिपोर्टों के मुताबिक ‘महाकाल लोक’ के नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’से लिपटा एक विशाल ‘शिवलिंग’ रखा गया है। योजना के अनुसार प्रधानमंत्री इस विशाल कॉरिडोर को खोलने के प्रतीकात्मक रूप से ‘शिवलिंग’ का आधिकारिक रूप से अनावरण करेंगे।

मंगलवार को महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी।

Ujjain Mahakal Lok Mandir Inauguration : तीन साल की महेनत के बाद उज्जैन मंदिर परिसर में बनकर तैयार हुआ महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करेंगे। यह कॉरिडोर उज्जैन के पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करेगा। महाकाल मंदिर की पौराणिक, सास्कृतिक एवं आध्यात्मिक आस्था को दर्शाने वाला यह कॉरिडोर भव्य एवं दिव्य है। पीएम मोदी के हाथों इस कॉरिडोर का उद्घाटन होगा। उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर देश में अब तक निर्मित सबसे बड़े गलियारों में से एक है। इस कॉरिडोर के निर्माण में 856 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

संबंधित खबरें

कॉरिडोर के उद्घाटन को https://www.timesnowhindi.com/ पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत के फेसबुक पेज एवं ट्विटर हैंडल पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत के इन सोशल मीडिया मंच से आप महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन एवं पीएम मोदी का भाषण लाइव देख और सुन सकते हैं।

संबंधित खबरें

नंदी द्वार के नीचे ‘शिवलिंग’ रखा गया है

संबंधित खबरें
End Of Feed