बीड सरपंच हत्या मामले में उज्ज्वल निकम विशेष लोक अभियोजक नियुक्त, फडणवीस सरकार का फैसला, परिवार ने की थी मांग
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर, 2024 को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था...

उज्जवल निकम
Ujjwal Nikam: महाराष्ट्र सरकार ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। देशमुख के परिवार के सदस्यों ने भी ऐसी ही मांग की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि राज्य सरकार ने संतोष देशमुख हत्या मामले में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक और अधिवक्ता बालासाहेब कोल्हे को सहायक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
हाई प्रोफाइल केस के वकील रहे निकम
निकम ने 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों और 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में विशेष लोक अभियोजक के तौर पर सेवाएं दी थीं। बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर, 2024 को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। यह आरोप लगाया गया है कि इलाके में एक पवन ऊर्जा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश का विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई।
महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को हत्या की इस घटना के कुछ सप्ताह बाद जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस समय मामले की जांच राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) कर रहा है। इस जांच के तहत 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है और तीन संदिग्ध अब भी फरार हैं।
बीड पुलिस ने हत्या के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए पोस्टर लगाकर आमजन से मदद भी मांगी है। यह मामला बीड जिले के केज पुलिस थाने में दर्ज है। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक सुरेश धस ने फडणवीस से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि अभियोजन पक्ष के मामले को मजबूत करने के लिए निकम को नियुक्त किया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

अदालत से सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बड़ी राहत, महाराणा सांगा विवाद में याचिका खारिज

स्वर्ण मंदिर परिसर में किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती नहीं हुई- भारतीय सेना

'भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है', लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री

'ग्लोबल साउथ' स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी

वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान खजुराहो का भी जिक्र, CJI के सवालों पर सिब्बल ने रखीं ये दलीलें, जानिए क्या-क्या हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited