Ukraine: रूस से जारी युद्ध के बीच भारत आईं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री, PM मोदी को लेकर कही ये 'खास बात'

Ukraine's Dy Foreign Minister India visit: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन दझापरोवा सोमवार से अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शुरू कर रही हैं, रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से वह भारत का दौरा करने वाली पहली यूक्रेनी मंत्री हैं।

Ukraine Dy Foreign Minister on PM Modi

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा सोमवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचीं

Ukraines Dy Foreign Minister News: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ( Emine Dzhaparova) सोमवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचीं। भारत पहुंचकर यूक्रेन (Ukraine) की उप विदेश मंत्री झापरोवा ने कहा- 'भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों, सैन्य अनुबंधों और राजनीतिक बातचीत में विविधता लाने में व्यावहारिक होना चाहिए। पीएम मोदी की लोकतंत्र की नीतियां , संवाद और विविधता, 'युद्ध का कोई युग नहीं' और रणनीतिक अनुप्रयोग की नीति वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है।' गौर हो कि यूक्रेन की मंत्री नौ से 12 अप्रैल तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं।

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा, 'भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों, सैन्य अनुबंधों और राजनीतिक बातचीत में विविधता लाने में व्यावहारिक होना चाहिए।' मीडिया से बात करते हुए झापरोवा ने लोकतंत्र, संवाद और विविधता की नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

एक नजर यूक्रेन के मंत्री की यात्रा के बारे में, क्या है प्रोग्राम

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यात्रा के दौरान, झापरोवा सचिव (West),विदेश मंत्रालय (MEA) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात

झापरोवा (Dzhaparova) यात्रा के दौरान विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Adviser) विक्रम मिश्री से भी मुलाकात करेंगी।

'यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी समझ और हितों को आगे बढ़ाने का अवसर होगी'

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'भारत यूक्रेन के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध और बहुमुखी सहयोग साझा करता है, और राजनयिक संबंध स्थापित करने के पिछले 30 वर्षों में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है'

यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी समझ और हितों को आगे बढ़ाने का अवसर होगी ऐसा कहा जा रहा है। गौर हो कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कई बार बात की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited