असम में लगा दिया है 24 बम, जाकर खोज लो- जब उल्फा ने किया दावा, मच गया हड़कंप, जानिए सर्च ऑपरेशन में क्या मिला

उल्फा ने असम में 24 स्थानों पर बम लगाने का दावा किया जिसके बाद सुरक्षा बलों के कई टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। कई जगहों पर बम मिलने की भी खबर है।

असम में कई जगहों पर उल्फा ने लगाया बम (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

असम में उल्फा ने 24 जगहों पर बम लगाया है, जिसमें से 8 बम उनसे गुवाहाटी में लगाए हैं, ऐसा जानकारी खुद उल्फा की तरफ से दी गई है। उल्फा की ओर से इस जानकारी के आने के बाद पूरे असम में हड़कंप मच गया और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। गुवाहाटी में 2 जगह बम मिलने की खबर है।

क्यों नहीं फटे बम

प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने बृहस्पतिवार को असम में 24 स्थानों पर बम लगाने का दावा किया जिसके बाद सुरक्षा बलों के कई दलों को उनकी खोजबीन के लिए रवाना किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उल्फा (आई) द्वारा बताए गए सभी स्थानों पर बम निरोधक दस्ते भेजे गए हैं, लेकिन किसी बम या विस्फोटक के पाये जाने की कोई सूचना नहीं है। मीडिया संस्थानों को कथित तौर पर ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट’ (उल्फा-आई) की ओर से भेजे गए एक ईमेल में उग्रवादी संगठन ने दावा किया कि बम ‘तकनीकी विफलता’ के कारण नहीं फटे।
End Of Feed