जहां गाय का दूध, छाछ और गंगाजल बांटना चाहिए, वहां शराब पिलाई जा‌ रही है', उमा भारती का अपनी ही सरकार पर हमला

Uma Bharati News: भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में लंबे धरने के बाद उमा भारती निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा रामराजा सरकार पहुंचीं और यहां रामराजा सरकार के मंदिर के बाहर खुली शराब की दुकान के बाहर विरोध दर्ज कराया।

Uma Bharati : शराब के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं फायर ब्रांड नेता उमा भारती एक बार फिर सक्रिय हुई हैं और अपनी ही भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि 'रामराजा सरकार के दरवाजे पर शराब की दुकान खोल रखी है। जहां गाय का दूध, छाछ और गंगाजल बांटना चाहिए, वहां शराब पिलाई जा‌ रही है, काहे की राम भक्ति।' भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में लंबे धरने के बाद उमा भारती निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा रामराजा सरकार पहुंचीं और यहां रामराजा सरकार के मंदिर के बाहर खुली शराब की दुकान के बाहर विरोध दर्ज कराया।

कोई मान-मर्यादा नहीं रखी गई - उमा भारती

उन्होंने कहा, 'राम राजा सरकार के पास शराब की दुकान खोल दी गई है। कोई मान-मर्यादा नहीं रखी गई।' इससे पहले उमा भारत ने मंगलवार को कहा कि 'सीएम ने मुझसे कहा कि वह 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे। मैं अब नई शराब नीति के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करूंगी और एक दिन बाद शराब की दुकानों में गौशालाएं खोल दूंगी। मैं मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि 'सेवक' की भूमिका से बाहर निकलकर 'प्रशासक' की भूमिका में आ जाएं।' बता दें कि मध्य प्रदेश की विधानसभा की 230 सीटों के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं।
End Of Feed