जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित, उमर कैबिनेट ने फैसले पर लगाई मुहर

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित, उमर कैबिनेट ने फैसले पर लगाई मुहर

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला।

Jammu and kashmir: उमर अब्दुल्ला कैबिनेट ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के समक्ष उठाने के लिए अधिकृत भी किया। प्रस्ताव पारित होने के बाद CM उमर आने वाले दिनों में पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने नई दिल्ली जाएंगे। जम्मू कश्मीर का पहला विधान सभा सत्र 4 नवंबर से श्रीनगर में शुरू होगा। जबकि 21 अक्टूबर को विधायक शपथ लेंगे। मुबारक गुल को राजभवन श्रीनगर में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई।

मनोज सिन्हा ने गुल को पद की शपथ दिलाई

राजभवन में आयोजित एक समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुल को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में श्रीनगर की ईदगाह विधानसभा सीट छठी बार जीतने वाले गुल को शुक्रवार को अस्थायी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। वह सोमवार को दोपहर दो बजे विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।

गुल 2013 से 2015 तक पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष रहे। वह मुख्यमंत्री के रूप में अब्दुल्ला के पहले कार्यकाल के दौरान उनके सलाहकार थे।

End Of Feed