मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, लखनऊ के जियामऊ जमीन का है केस

Umar Ansari News: लखनऊ के जियामऊ इलाके में जबरन जमीन पर कब्जा के मामले में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामले को रद्द कराने के लिए पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी हालांकि अदालत से राहत नहीं मिली।

लखनऊ के जियामऊ में जमीन हड़पने का मामला

Umar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। लखनऊ के जियामऊ में जमीन हड़पने के मामले में दर्ज मुकदमे को रद्द करने की अर्जी लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी उमर अंसारी को राहत नही मिली थी। फिलहाल उमर अंसारी फरार है। लखनऊ की जियामऊ स्थित ज़मीन को अवैध तरीके से हथियाने का है। इस केस में मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटे उमर और अब्बास अंसारी आरोपी है।

2020 का है केस

तीन साल पहले 27 अगस्त 2020 को उमर अंसारी, अब्बास अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने के मामले में हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के जरिए खाली पड़ी जमीन को हथिया लिया। यही नहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण से इमारत बनाने के लिए नक्शे के भी हरी झंडी दिला दी। जमीन पर अंसारी ब्रदर्स ने इमारत भी बना ली थी।
End Of Feed