Umesh Pal News: सनसनीखेज खुलासा, मारे जाने से पहले उमेश पाल-अतीक की हुई थी बातचीत

Umesh Pal News: ना तो उमेश पाल और ना ही अतीक अहमद इस दुनिया में हैं। लेकिन दोनों से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की जिस दिन हत्या हुई थी उससे ठीक पहले साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से उसकी बात हुई थी।

मुख्य बातें
  • 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या
  • अप्रैल में अतीक अहमद मारा गया
  • अतीक की पत्नी पुलिस गिरफ्त से बाहर

Umesh Pal News: 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की हत्या हुई थी। सीसीटीवी फुटेज गवाह हैं कि हत्यारे किसी भी कीमत पर हत्या करने के लिए आमादा थे और वो अपने मकसद में कामयाब भी हो गए। 24 फरवरी से लेकर अगर बात आज की तारीख की करें तो अतीक अहमद और अशरफ अहमद मारे जा चुके हैं। अतीक का बेटा असद और एक शूटर गुलाम एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ पता नहीं है, हालांकि अतीक का एक खास वकील सौलत हनीफ पुलिस रिमांड में है। इन सबके बीच एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है कि उमेश पाल की हत्या से ठीक पहले उसकी और अतीक अहमद की बातचीत भी हुई थी।

अतीक के जनाजे के समय प्रयागराज में थी शाइस्ता

उमेश पाल मर्डर केस का मास्टरमाइंड अतीक(Atique Ahmed) को तो माना ही जाता है उसके साथ उसकी पत्नी शाइस्ता(shaista Parveen) की भूमिका भी है। दरअसल उमेश पाल की हत्या के बाद जब सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू हुआ तो उन शूटर्स के साथ देखी गई जो हत्याकांड में शामिल थे। हाल ही में इस तरह की जानकारी भी सामने आई कि वो अपने पति अतीक अहमद के जनाजे में शामिल होने के लिए प्रयागराज के खुल्दाबाद में थी। लेकिन तगड़े पुलिस बंदोबस्त की वजह से वो घर से बाहर नहीं निकली और उस समय उसके साथ शूटर साबिर भी मौजूद था। बताया जाता है कि शाइस्ता की फरारी में अहम भूमिका अतीन की रही जो अब पुलिस की रडार पर है।

End Of Feed