उमेश पाल मर्डर: अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्त में, वायरल वीडियो में आया था नजर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 मार्च को उमेश पाल हत्याकांड में शब्बीर सहित हर आरोपी पर 2.5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

Umesh Pal Murder Case

उमेश पाल (TOI)

उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी और जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद का एक और गुर्गा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। प्रयागराज पुलिस ने अतीक के करीबी शूटर बल्ली पंडित को हिरासत में लिया है। हत्या से पांच दिन पहले अतीक की पत्नी के साथ शूटर पंडित की मुलाकात की सर्विलांस कैमरों में कैद हुई थी और बाद में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर शब्बीर, जो मामले में अपना नाम सामने आने के बाद से लापता है, इस वायरल वीडियो में नजर आया था।

हर आरोपी पर 2.5 लाख रुपए का ईनाम घोषित

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 मार्च को उमेश पाल हत्याकांड में शब्बीर सहित हर आरोपी पर 2.5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। 9 मार्च को शब्बीर के भाई का शव उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक खेत में मिला था। मृतक की पहचान प्रयागराज के मरियाडीह गांव निवासी 50 वर्षीय जाकिर के रूप में हुई है। जाकिर कुछ महीने पहले दहेज और हत्या के एक मामले में 10 साल की सजा काटने के बाद जेल से छूटा था।

उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई थी हत्या

2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी शाम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम को हराकर अपने पहले ही चुनाव में इलाहाबाद (पश्चिम) विधानसभा सीट जीतने के कुछ महीने बाद राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उसका भाई और पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बेटों अहजान और अबान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश अतीक अहमद ने गुजरात की साबरमती जेल में रहते हुए रची थी और इसे अंजाम देने के लिए उसने अपने भाई और साथियों की मदद ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited