उमेश पाल मर्डर केस: अतीक अहमद को सता रहा जान का खतरा, सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के साथ पुलस ने अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है।

अतीक ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया (PTI file photo)

उमेश पाल मर्डर केस में यूपी सरकार का सख्त रुख देख समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अतीक अहमद को अब अपनी मौत का खौफ सता रहा है। अपनी जान की सुरक्षा को लेकर अतीक ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अपनी याचिका में अतीक ने कहा है कि उसे गुजरात से यूपी जेल में शिफ्ट नहीं कराया जाए। उससे अहमदाबाद में ही पूछताछ की जाए।

संबंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

संबंधित खबरें

अतीक ने अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए बुधवार को दावा किया कि उमेश पाल हत्या मामले में एक आरोपी के रूप में उन्हें भी शामिल किया गया है और उसे अपनी जान का खतरा है। इस समय अहमदाबाद केंद्रीय जेल में बंद अतीक अहमद ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है कि पुलिस हिरासत या पूछताछ के दौरान उन्हें किसी भी तरह से शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed