उमेश पाल हत्याकांडः एनकाउंटर्स पर बोले SP सांसद- जो मिलेगा, वे उसे मार देंगे, कुछ दिन में अतीक का बेटा भी होगा ढेर

Umesh Pal Murder Case latest news in Hindi: वैसे, इससे पहले इस हत्याकांड के आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया था। हालांकि, उस्‍मान की पत्‍नी ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में उसके पति की हत्‍या करने का आरोप लगाया है।

Umesh Pal Murder Case latest news in Hindi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए एनकाउंटर्स (उमेश पाल मर्डर केस के सिलसिले में) को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि वे असल दोषियों को नहीं दबोच पा रहे हैं, इसलिए उन पर दबाव है। ऐसे में उन्हें जो कोई भी मिलेगा, वे उसे मार गिराएंगे। बकौल वर्मा, "चूंकि, वे जब असल गुनहगारों को नहीं पकड़ पा रहे हैं इसलिए उन पर ऊपर से दबाव है। उन्हें इस स्थिति में जो कोई भी मिलेगा, वे उसे मार देंगे। उन्होंने अतीक अहमद के दोनों बेटों को पकड़ा, जिनमें एक को कुछ दिन में मार दिया जाएगा।"
संबंधित खबरें
महापौर पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप
संबंधित खबरें
इस बीच, माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया। सोमवार को आयशा ने प्रयागराज में पत्रकारों से कहा- मेरी भाभी शाइस्ता परवीन को बसपा की ओर से महापौर का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से शाइस्ता अभिलाषा के रास्ते का रोड़ा बन गई हैं। प्रयागराज के महापौर ने इस हत्याकांड की साजिश रची है, जिससे शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव न लड़ सकें।
संबंधित खबरें
End Of Feed